कांस्टेबल भर्ती: पुलिस विभाग ने जारी किया फिजिकल टैस्ट का Schedule

Tuesday, Jun 18, 2019 - 10:42 AM (IST)

शिमला (राक्टा): राज्य पुलिस विभाग ने 1,063 कांस्टेबलों की भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षण का शैड्यूल जारी कर दिया है। इसके तहत जिला किन्नौर में 18 जून को उम्मीदवारों का फिजिकल टैस्ट होगा। इसी तरह शिमला में 22 से 28 जून, सोलन में 2 से 6 जुलाई, सिरमौर में 8 से 12 जुलाई, कांगड़ा में 20 जून से 7 जुलाई, चम्बा में 10 से 15 जुलाई, ऊना में 17 से 22 जुलाई, मंडी में 20 से 29 जून, बिलासपुर में 3 से 6 जुलाई और हमीरपुर में 16 से 19 जुलाई को फिजिकल टैस्ट होगा। जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू के लिए अभी तिथि तय नहीं हुई है। ग्राऊंड टैस्ट प्रक्रिया के बाद लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

कांस्टेबल के 1,063 पदों को लेकर हो रही भर्ती के लिए विभाग को प्रदेशभर से 86,076 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। सूचना के अनुसार सबसे अधिक आवेदन जिला कांगड़ा से आए हैं। कांगड़ा से 24,659 उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं। इसके साथ बिलासपुर जिला से 4,973, चम्बा जिला से 6,864, हमीरपुर जिला से 4,604, किन्नौर जिला से 735, कुल्लू जिला से 4,045, लाहौल-स्पीति जिला से 158, मंडी जिला से 14,731, शिमला जिला से 6,576, सिरमौर जिला से 5,729, सोलन जिला से 5,444 और जिला ऊना से 6,558 ने आवेदन किए हैं। कांस्टेबलों के 1,063 पदों में पुरुष कांस्टेबल के 720, महिला कांस्टेबल के 213 व चालक कांस्टेबल के 130 पदों पर भर्ती होनी है। विभाग ने कांस्टेबल के उक्त पदों को भरने के लिए बीते 30 मार्च से 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।

सॉफ्टवेयर किया गया तैयार

फिजिकल टैस्ट के अंक देने के लिए एक सॉफ्टवेयर भी तैयार किया गया है। पहले कर्मचारियों को सभी उम्मीदवारों का ब्यौरा मैन्युली बनाना पड़ता था, जिसमें काफी समय लगता था और गलतियों की भी संभावना रहती थी। सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल होने से फिजिकल टैस्ट में ज्यादा समय नहीं लगेगा, साथ ही इससे गलतियों की संभावना भी नहीं रहेगी। फिजिकल टैस्ट के बाद लिखित परीक्षा होगी और उसके बाद साक्षात्कार होंगे।

Ekta