बड़ी सफलता : नेरवा में निर्माणाधीन मकान से पकड़ी शराब की खेप, एक गिरफ्तार

Saturday, Apr 18, 2020 - 07:16 PM (IST)

नेरवा (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की दहशत के चलते लगाए गए लॉकडाऊन और कर्फ्यू के बीच पुलिस ने शिमला जिला के नेरवा में शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली है। पुलिस ने शराब की 104 पेटियों को कब्जे में लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उक्त शराब की खेप को एक निर्माणाधीन मकान के कमरे में छिपा कर रखा गया था। जानकारी के अनुसार नेरवा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक निर्माणाधीन मकान में बड़ी मात्रा में शराब छिपा कर रखी गई है।

पुलिस ने जब छापामारी की तो निर्माणाधीन मकान के अंदर संतरा ब्रांड देसी शराब की 88 पेटी, अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग की 8 पेटी, ऑफिसर च्वाइस की 3 पेटी, थंडरबोल्ट बीयर की 3 पेटी, ऑल सीजन व ब्लैंडर प्राइड की 1-1 पेटी बरामद हुई। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर शराब को कब्जे में ले लिया है। डीएसपी वरुण पटियाल ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई की जा रही है।

Vijay