कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पकड़ी शराब से भरी गाड़ी, भाजपा पर जड़ा आरोप

Tuesday, Oct 26, 2021 - 12:17 PM (IST)

रामपुर : हिमाचल प्रदेश के मंडी के रामपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आधी रात शराब की बोतलों से भरी दो पिकअप पकड़ी है। पार्टी कार्यकताओं का कहना है कि ये पिकअप भाजपा के लोगों की है जो रात को शराब लेकर जा रहे थे। गाड़ियां पकड़ने का बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस को इस संबंध में सूचित किया। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी पर वोट लेने के लिए शराब बांटने के आरोप लगाए हैं और शिमला पुलिस से तीन दिन तक नाकाबंदी करने की मांग की है। विधायक विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि रामपुर के ननखड़ी में बीजेपी के लोग गाड़ियों में शराब ले जा रहे थे और इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद रात 3 बजे दो पिकअप को पकड़ा गया। गाड़ियों में बीजेपी रामपुर के महामंत्री और उप प्रधान 40 पेटी अंग्रेजी और देसी शराब लेकर जा रहे है थे। विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि इस तरह की ओछी राजनीति समाज में लोगों को शोभा नहीं देती है। हमें इस तरीके की राजनीति से परहेज रखना चाहिए। विधायक ने शिमला की एसपी से आग्रह किया कि अगले 3 दिन पूरे क्षेत्र में नाके लगाने लगाए जाएं। इससे पहले सोमवार को विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मंडी में कहा था कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए अब शराब और पैसा बांटेगी।
 

Content Writer

prashant sharma