राजोआना की फांसी पर सुप्रीम कोर्ट जाएगी कांग्रेस: गुरकीरत सिंह कोटली (Video)

Thursday, Oct 03, 2019 - 11:22 AM (IST)

शिमला (योगराज): कांग्रेस विधायक व हिमाचल सह प्रभारी गुरकीरत सिंह कोटली ने कहा कि राजोआना की फांसी को उम्रकैद में बदलना मोदी सरकार का गलत फैसला है। एक तरफ पीएम मोदी अंतराष्ट्रीय मंचों पर आतंकवाद को खत्म करने की बात करते है तो दूसरी तरफ इस तरह के गलत निर्णय ले रहे हैं। इसको लेकर सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

बुआ के माफी मांगने के सवाल पर कोटली ने कहा कि राजोआना ने आज तक न अपने किए पर पश्चाताप किया न ही माफी मांगी ऐसे में उसकी सजा माफ करना तर्कसंगत नहीं है। केंद्र ने बलवंत सिंह रजोआना की मौत की सजा को कम कर उम्रकैद में तब्दील कर दिया गया है। जुलाई 2007 में बेअंत सिंह हत्या मामले में एक विशेष अदालत ने रजोआना को मौत की सजा सुनाई थी। रजोआना को 31 मार्च 2012 को फांसी की सजा दी जानी थी, लेकिन 28 मार्च 2012 को यूपीए सरकार ने फांसी की सजा पर रोक लगा दी थी, तब शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फांसी की सजा के खिलाफ राष्ट्रपति के पास दया याचिका दाखिल की।

Ekta