यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत और अन्य छात्रों की सकुशल वापसी के लिए कांग्रेस ने शिमला में निकाला कैंडल मार्च

Wednesday, Mar 02, 2022 - 07:31 PM (IST)

शिमला (योगराज): यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध लगातार भयावह स्थिति की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में देश के हजारों छात्र यूक्रेन में फंस गए हैं। बीते कल गोलीबारी में कर्नाटक के छात्र की मौत हो गई है। मृतक छात्र की आत्मा की शांति व युद्ध में शांति की बहाली के लिए कांग्रेस ने आज शिमला में शेर-ए-पंजाब से रिज पर महात्मा गांधी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला और मौन रखा। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि रूस व यूक्रेन के बीच भीषण युद्ध चल रहा है जिससे पूरे विश्व पर संकट के बादल छा गए हैं। देश के हजारों छात्र व नागरिक यूक्रेन में फंसे हैं हालांकि सरकार उन्हें निकालने में लगी है लेकिन अभी भी काफी लोग वहां फंसे हैं। बीते कल कर्नाटक के छात्र नवीन की मौत हुई है और आज भी कुछ लोगों की मौत की सूचना है। कांग्रेस ने मृतकों की आत्मा की शांति व युद्ध में शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला है। उन्होंने कहा कि विदेशों में पढ़ाई सस्ती व प्रदेश में महंगी होने से बच्चे बाहर का रुख करते हैं सरकार को इस पर विचार करने की जरूरत है।

परिजन बोले-यूक्रेन में फंसे छात्रों की घर वापसी के तेज किए जाएं प्रयास 

यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजन आज शिमला मे एकत्रित हुए और पत्रकारों से बातचीत में छात्रों के हालात बयां किए। शिमला जिला के चौपाल के आर्यन किमटा ने बताया कि उनके छोटे भाई यूक्रेन मे फंसे हैं जबकी एक बहन देश लौट चुकी है। उन्होंने बताया कि उनकी लगातार अपने भाई से बातचीत हो रही है और यह जानकारी मिल रही है कि वहा छात्रों के हालात लगातार बदतर होते जा रहे हैं। वहीं शिमला से स्टूडैंट काऊंसलर अनिरुद्ध ठाकुर ने बताया कि उनके सहयोग से कई छात्र विदेश में पढाई के लिए जाते हैं और अभी भी 8 छात्र वहां फंसे हैं। उन्होंने बताया कि वे लगातार छात्रों से सम्पर्क में हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द यूक्रेन में फंसे छात्रों की घर वापसी के प्रयास तेज किए जाएं ताकि वे सुरक्षित लौट आएं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay