BJP सरकार के एक साल के जश्न से पहले राज्यपाल को चार्जशीट सौंपेगी कांग्रेस

Monday, Dec 03, 2018 - 02:46 PM (IST)

शिमला (योगराज शर्मा): हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा गठित चार्जशीट कमेटी की पहली बैठक शिमला कांग्रेस कार्यालय में हुई है। बैठक की अध्यक्षता कमेटी के चेयरमैन रामलाल ठाकुर ने की। पार्टी ने चार्जशीट तैयार करने के लिए 6 सदस्यीय चार्जशीट कमेटी का गठन किया है। बैठक में चार्जशीट कमेटी के सदस्य हर्षबर्धन चौहान, गंगू राम मुसाफिर व विजय पाल सिंह उपस्थित थे जबकि जगत सिंह नेगी और नंद लाल पहली बैठक में नदारद रहे। बैठक में चार्जशीट के लिए तथ्य जुटाने पर चर्चा की गई और प्रदेश के लोगों, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व विधायकों से भी चार्जशीट में 8 दिसंबर तक लिखित में तथ्यों के साथ आरोप आमंत्रित किए हैं जिससे कांग्रेस उनको अपनी चार्जशीट में शामिल कर सके। 

27 दिसंबर को भाजपा सरकार का एक साल का कार्यकाल होगा पूरा

चार्जशीट कमेटी के अध्यक्ष राम लाल ठाकुर ने बताया कि 27 दिसंबर को भाजपा सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। जनता जयराम सरकार के कुशासन से परेशान है। कांग्रेस चार्जशीट के लिए आम आदमी से लेकर ब्लॉक और प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से तथ्य जुटाएगी। जो भी तथ्य जनता की तरफ से आएंगे उनको भी चार्जशीट में शामिल किया जाएगा। चार्जशीट को लेकर कमेटी की 8 दिसंबर को दूसरी बैठक और विधानसभा सत्र के बाद एक बैठक और की जाएगी। कांग्रेस पार्टी 27 दिसंबर भाजपा के एक साल के जश्न से पहले सरकार के खिलाफ चार्जशीट राज्यपाल को सौंपेगी। राम लाल ठाकुर का कहना है कि हर विभाग में एक साल के भीतर अनियमितताएं और घोटाले हुए हैं। 

Ekta