कोरोना के कारण कांग्रेस ने स्थगित किए विरोध प्रदर्शन, CM को भी रैलियां न करने की सलाह

Thursday, Aug 13, 2020 - 04:40 PM (IST)

शिमला : मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात जवान पॉजिटिव आने पर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि मुख्यमंत्री लगातार प्रदेश का दौरे कर रहे हैं जिससे उनके संक्रमित होने का खतरा है। मुख्यमंत्री को इस तरह के कार्यक्रम को फिलहाल रद्द करना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने भी कोरोना के मामले बढ़ने पर विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है लेकिन सरकार की गलत नीतियों का विरोध अन्य माध्यमों से जारी रहेगा। चीन किन्नौर पर बॉर्डर पर सड़क बनाने के मामले को लेकर भी सरकार स्थिति स्पष्ट करे क्योंकि लोगों में भय का माहौल है। 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने के कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। मुख्यमंत्री कार्यालय फिर से संक्रमण के खतरे में आ गया है। मुख्यमंत्री को चाहिए कि वह फिलहाल प्रदेश में राजनीतिक कार्यक्रमों को करने से बचें। सरकार में ऊर्जा मंत्री पहले ही पॉजिटिव पाए जा चुके हैं जबकि कई भाजपा नेता भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं जिससे प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े हैं। कांग्रेस पार्टी ने चीन और बॉर्डर पर चीन द्वारा बनाई जा रही सड़क को लेकर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की थी जिसका अभी तक सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आया है। मुख्यमंत्री किन्नौर बॉर्डर में सड़क बनाये जाने की स्थिति को स्पष्ट करें। किन्नौर के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है सरकार को अपनी खुफिया एजेंसी सतर्क करने की आवश्यकता है।
 

Edited By

prashant sharma