आर्मी ट्रेनिंग कमांड को मेरठ शिफ्ट न करने पर कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन(Video)

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 04:51 PM (IST)

शिमला (योगराज): भारत सरकार का रक्षा मंत्रालय आर्मी ट्रेनिंग कमांड के मुख्यालय को शिमला से हटाकर उत्तर प्रदेश के मेरठ में शिफ्ट करने की तैयारी कर रही है। रक्षा मंत्रालय ने यह फैसला मेरठ के नेशनल कैपिटल रीजन (एनसीआर) के नजदीक होने और शहर के सेटेलाइट के दायरे में आने की वजह से लिया है। हिमाचल सरकार इसको शिफ्ट न करने के लिए केन्द्र को पहले ही पत्र लिख चुकी है। मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस पार्टी ने भी अध्यक्ष कुलदीप राठौर की अध्यक्षता में आरट्रेक को शिमला में ही रखने के लिए राज्यपाल आचार्य देवव्रत के माध्यम से रक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा और मांग उठाई की आरट्रेक को मेरठ शिफ्ट न किया जाए।
PunjabKesari

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आर्मी ट्रेनिंग कमांड का शिमला के लिए एक ऐतिहासिक महत्व है इसे यहां से शिफ्ट करना जायज नहीं है। वहीं कांग्रेस विधायक कर्नल धनी राम शांडिल ने भी आर्मी ट्रेनिंग कमांड शिमला को मेरठ शिफ्ट करने पर ऐतराज जताया है। कांग्रेस मामले को लेकर रक्षा मंत्री से मिल कर भी इसको शिफ्ट न करने की मांग करेगी। शिमला से मेरठ हेडक्वार्टर शिफ्ट होने के साथ डॉयरेक्टर जनरल मिलिट्री ट्रेनिंग के दफ्तर को भी शिफ्ट किया जाएगा। शिमला स्थित हेडक्वार्टर की निगरानी की जिम्मेदारी एडीजी को सौंपी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News