भारत बंद करवा कांग्रेस ने रचा ड्रामा: सांसद रामस्वरूप

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 10:03 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी): पैट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि व महंगाई को लेकर कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल कर भारत बंद का आह्वान सुंदरनगर में बेअसर रहा। बाजारों में दुकानें व व्यापारिक संस्थान खुले रहे, व्यापार मंडल के आह्वान पर सोमवार सुबह 9 से 11 बजे तक कुछ दुकानें बंद रहीं तथा 11 बजे वे दुकानें भी खुल गईं। वही सुंदरनगर में एक कार्यक्रम में पहुंचे मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है और कांग्रेस कई प्रकार के रूप में जनता को ठगने का काम कर रही है। 

कांग्रेस के पास और कोई मुद्दा नहीं है आज महंगाई के मुद्दे पर जनता को बौखला रही है। आज पेट्रोल और डीजल का दाम बड़ा है लेकिन इसका दाम बढ़ाना या घटाना सरकार के हाथ में नहीं है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर तेल के दाम बढ़े हैं, इसलिए पेट्रोल और डीजल में बढ़ोतरी हुई है। लेकिन पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी दाम घटाने में वचनबद्ध हैं और जल्द ही इस दिसा में कोई बड़ा फैसला केंद्र सरकार करेगी, लेकिन कांग्रेस प्रदर्शन कर फालतू का ड्रामा रच रही है। वही कार्यक्रम में सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल भी मौजूद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News