पच्छाद में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेसियों ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ की नारेबाजी, जानिए क्यों(

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2019 - 10:22 AM (IST)

नाहन (सतीश): वीरवार को पच्छाद के ठाकुरद्वारा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीपर सिंह राठौर की अध्यक्षता में मुर्दाबाद के नारे लगाए। हुआ यूं कि वीरवार को जब कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रचार के दौरान पच्छाद के ठाकुरद्वारा में पहुंचे तो वहां उनका सामना डॉ. बिंदल से हो गया, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिंदल के खिलाफ नारेबाजी कर दी।
PunjabKesari, Sloganeering Image

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का कहना है कि जब हम अपने प्रचार के दौरान पच्छाद के ठाकुरद्वारा पहुंचे तो बिंदल वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे, जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिंदल को पहले भी चुनाव प्रचार में न जाने की हिदायत दी गई थी लेकिन बावजूद इसके वह चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि बिंदल एक संवैधानिक पर पर बैठे हैं, जिसका उन्हें मान रखना चाहिए।
PunjabKesari, Congress Leader Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News