Shimla: कुलदीप राठौर ने भाजपा नेताओं पर साधा निशाना, गांधी परिवार की SPG सुरक्षा बहाल करने की उठाई मांग

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2024 - 04:40 PM (IST)

शिमला (राक्टा): लोकसभा में विपक्ष के नेता एवं सांसद राहुल गांधी के खिलाफ जिस तरह से भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेताओं ने हिंसक बयानबाजी की है, वह बेहद चिंताजनक है। ऐसे में सभी पहलुओं को देखते हुए केंद्र सरकार को राहुल गांधी के साथ ही सोनिया गांधी व प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा तत्काल बहाल की जानी चाहिए। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने वीरवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में ये बात कही। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में अकारण ही बदले की भावना से गांधी परिवार के सदस्यों की एसपीजी सुरक्षा हटा दी गई थी। 

भाजपा और बिट्टू के बीच हुई है कोई डील 
कुलदीप राठौर ने कांग्रेस के पूर्व नेता रवनीत सिंह बिट्टू की भी कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा में शामिल होने के बाद जिस प्रकार से वह राहुल गांधी व उनके परिवार के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग कर रहें है, उससे साफ है कि उनके और भाजपा के बीच कोई डील हुई है। इसी के चलते चुनाव हारने के बाद भी भाजपा ने उन्हें अपने केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया है। उन्होंने कहा कि जब बिट्टू कांग्रेस में थे तो भाजपा को कोसते थे और आज जब वह भाजपा में शामिल हो गए हैं तो कांग्रेस और गांधी परिवार को कोसने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जिसे आतंकवादी कह रहे हैं, उसके परिवार ने आतंकवाद का सबसे बड़ा दंश झेला है। राहुल गांधी ने अपनी दादी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को खोया है। उन्होंने कहा कि बिट्टू ने राहुल गांधी का ही नहीं बल्कि अपने स्वर्गीय दादा बेअंत सिंह का भी अपमान किया है जो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री थे।

बिट्टू कंगना के साथ या किसानों के साथ, स्टैंड स्पष्ट करें
कुलदीप राठौर ने कहा कि सांसद कंगना रनौत ने किसानों को लेकर जो बयान दिया है, उस पर भाजपा नेता रवनीत बिट्टू को अपना स्टैंड स्पष्ट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे किसानों को आतंकवादी व बलात्कारी कहने वालों के साथ हैं या किसानों के साथ। इसके साथ ही राठौर ने राहुल गांधी पर अपमानजनक बयानों के लिए यूपी के मंत्री रघुराज सिंह और एमपी के मंत्री संजय गायकवाड़ सहित अन्य भाजपा नेताओं की आलोचना करते हुए सभी के खिलाफ अलगाववादी बयानबाजी के लिए कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

राष्ट्रपति से कार्रवाई की मांग
कुलदीप राठौर ने राहुल गांधी पर अपमानजनक बयानों के लिए यूपी के मंत्री रघुराज सिंह और एमपी के मंत्री संजय गायकवाड़ की आलोचना की। उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया है कि राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा नेताओं की अपमानजनक व हिंसक बयानबाजी का कड़ा संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा नेताओं की बयानबाजी पर प्रधानमंत्री को भी माफी मांगनी चाहिए और ऐसे नेताओं पर उचित कार्रवाई अमल में लानी चाहिए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News