पूर्व सीएम थोड़ा संयम रखें, सरकार पर टीका-टिप्पणी करना शोभा नहीं देता : विक्रमादित्य सिंह

Tuesday, Dec 20, 2022 - 09:30 PM (IST)

शिमला (राक्टा): विपक्ष को थोड़ा संयम रखना चाहिए। अभी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने कुछ ही दिन हुए हैं, ऐसे में इतनी जल्दी पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सरकार पर टीका-टिप्पणी करना शोभा नहीं देता। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार को होलीलॉज में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुझे संयम का पाठ पढ़ाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भी अब थोड़ा संयम रखें। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस की 10 गारंटियां किसी व्यक्ति विशेष की नहीं बल्कि पार्टी की गारंटियां हैं। कैबिनेट के गठन में विलंब होता है तो सीएम और डिप्टी सीएम खुद फैसला करेंगे, ओपीएस के साथ ही अन्य वायदे चरणबद्ध तरीके से पूरे किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सत्ता-संगठन को तालमेल के साथ कार्य करने को बोला है। सभी मिलकर आगे बढ़ेंगे और 2024 के लोकसभा चुनाव के महासंग्राम की अभी से तैयारियां शुरू करेंगे। 

होलीलॉज पर मां भीमाकाली का सुरक्षा कवच
घरेलू हिंसा के मामले पर विक्रमादित्य ने कहा कि पारिवारिक मामले को कोर्ट के माध्यम से सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा कि धुएं को निकलने के लिए आग की आवश्यकता होती, जब आग ही 3 साल से नहीं थी तो अब उस आग और धुएं को चुनाव के समय क्यों लाया गया। उन्होंने कहा कि इसके पीछे एक षड्यंत्र है और जल्द ही इसका पर्दाफाश कर दिया जाएगा। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि होलीलॉज पर मां भीमाकाली का सुरक्षा कवच है और मुझे किसी षड्यंत्र से डरने की आवश्यकता नहीं है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay