कांग्रेस विधायक भाजपा सरकार के जनमंच पर उठाए सवाल, पत्र बम को लेकर कही यह बात

Thursday, Sep 12, 2019 - 05:05 PM (IST)

शिमला (योगराज) : कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर ने प्रदेश की भाजपा सरकार के जनमंच कार्यक्रम पर सवाल उठाए हैं। रामलाल ठाकुर ने जनमंच कार्यक्रम की परिभाषा तय करने को कहा है।जनमंच कार्यक्रम में क्रिमिनल केसों आईपीसी और सीआरपीसी के तहत दर्ज मुकदमे भी सुने जा रहे हैं जबकि थानों में चल रहे मामलों को लेकर मुख्यमंत्री और मंत्री भी दखल नहीं कर सकते और इसका इसका फैसला जनमंच में नहीं हो सकता।

सरकार ने प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम का नाम बदल कर जनमंच तो रख दिया लेकिन सरकार के पास लोगों के काम करवाने के लिए एक पैसा नहीं है केवल लोगों को गुमराह करने का काम भाजपा सरकार कर रही है।नेशनल हाईवे जो कि भारत सरकार के अंडर आता है उसको भी जनमंच में सरकार के नुमाइंदे उठा रहे हैं।

विधायक रामलाल ठाकुर बिलासपुर में हुई जनमंच में पूर्व भाजपा विधायक रणधीर शर्मा के साथ बहसबाजी के बाद मीडिया से रूबरू हुए और सरकार के जनमंच को नेताओं के भाषण का मंच बताया और जनता के करोड़ों रूपए की पैसे की बर्बादी के भी सरकार पर आरोप लगाए। वहीं रामलाल ठाकुर ने भाजपा में चल रही अंतर्कलह को लेकर सामने आए पालमपुर के पत्र बम को लेकर मुख्यमंत्री से पत्र में लगाये गए आरोपों की जांच करवाने की बात कही, ताकि लोगों को सच्चाई का पता चल सके।

Edited By

Simpy Khanna