विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने हिमाचल में किए 10 बड़े ऐलान

Wednesday, Aug 31, 2022 - 04:57 PM (IST)

शिमला (योगराज): विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही कांग्रेस पार्टी ने हिमाचल प्रदेश में 10 बड़े ऐलान कर दिए हैं। पार्टी हिमाचल प्रदेश में जनता को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस हिमचाल प्रभारी राजीव शुक्ला ने शिमला में प्रैस वार्ता कर 10 गारंटी की घोषणा की और कहा कि कांग्रेस पार्टी जो बोलती है वो करती भी है। भाजपा की तरह कांग्रेस जुमलेबाजी नहीं करती है।

ये किए ऐलान
कांग्रेस पार्टी ने 5 ऐलान कुछ दिन पहले किए थे। उसी में आज 5 ऐलान और जोड़े गए हैं। कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश में ओल्ड पैंशन योजना, महिलाओं को 1500 रुपए मासिक पैंशन, 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 5 लाख रोजगार, 680 करोड़ की स्टार्ट अप योजना, बागवान तय करेंगे फलों की कीमत, मोबाइल क्लीनिक के माध्यम से हर गांव में मुफ्त इलाज,10 किलो दूध हर रोज खरीदने की योजना, हर विधानसभा क्षेत्र में 4 अंग्रेजी स्कूल खोलने की योजना और किसान से 2 रुपए किलो के हिसाब से गोबर खरीदने की गारंटी प्रदेश के लोगों को दी है।

भाजपा गाय के नाम पर मांगती है वोट, सेवा कभी नहीं करती
भूपेश बघेल ने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार ने लोगों पर महंगाई थोपी है उससे जनता की जेब खाली है और कांग्रेस पार्टी लोगों को राहत देने के काम कर रही है। भाजपा गाय के नाम पर वोट तो मांगती है लेकिन सेवा कभी नहीं करती। छत्तीसगढ़ सरकार लोगों से गोबर खरीद रही है और कई उत्पाद उससे निर्मित किए जा रहे हैं। यहां तक कि बिजली भी उससे उत्पादित की जा रही है इसलिए हिमाचल में भी लोगों से गोबर खरीदने की गारंटी लोगों को कांग्रेस ने दी है। बघेल ने साफ शब्दों में कहा कि केंद्र सरकार के पास कर्मचारियों का 17 हजार करोड़ रुपए जमा है, जिन्हें छत्तीसगढ़ सरकार मांग रही है लेकिन केंद्र सरकार उसे देने में आनाकानी कर रही है लेकिन कांग्रेस सरकार पैसा लेना भी जानती है ।यह पैसा कर्मचारियों का अधिकार है, जिसे सरकार लेकर रहेगी।

फंड की चिंता न करे भाजपा, कांग्रेस किसी के आगे नहीं मांगेगी भीख
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस की घोषणाओं से घबराने लगी है जबकि अभी तो कांग्रेस पार्टी ने शुरूआत ही की है। पार्टी ने पूरी स्थितियों और आर्थिक आकलन के बाद घोषणा की है इसलिए भाजपा को फंड की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस पार्टी किसी के आगे हाथ नहीं फैलाएगी जो वायदे किए गए हैं पार्टी उन्हें निभाएगी भी। कांग्रेस शासित राज्यों में सरकार पहले ही सभी घोषणाओं को लागू कर चुकी है हिमाचल में भी पूरी की जाएंगी। मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि जयराम पहले ये बताएं कि 69 नैशनल हाईवे का क्या हुआ।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay