मेरा टिकट पहले ही फाइनल, कुछ लोग कर रहे षड्यंत्र : कौल सिंह

Saturday, Oct 08, 2022 - 07:48 PM (IST)

पंडोह (वर्मा): द्रंग विधानसभा से कांग्रेस पार्टी ने मेरा टिकट पहले ही फाइनल कर लिया था लेकिन कुछ कांग्रेस और कुछ भाजपा के लोग भ्रांतियां फैलाने कर षड्यंत्र कर रहे हैं जोकि नाकाम होंगे। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने पंडोह में पीडब्ल्यूडी के रैस्ट हाऊस में आयोजित कार्यक्रम के बाद कही। उन्होंने कहा कि कुछ लोग षड्यंत्र करने में लगे हैं लेकिन द्रंग विधानसभा से उनका और मंडी सदर से चंपा ठाकुर का टिकट तय है। उन्होंने बताया कि उनका नाम द्रंग से अकेला ही प्रदेश कमेटी, प्रदेश स्क्रीनिंग कमेटी और सैंट्रल चुनाव कमेटी के समक्ष गया, जिसके बाद अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें टिकट के लिए आश्वस्त किया है। कौल ने उनका टिकट कटने की सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए बताया कि वे निश्चिततौर पर चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस की सरकार बनेगी।

द्रंग के वर्तमान विधायक को दी चुनौती
कौल सिंह ठाकुर ने द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर द्वारा बीते 40 वर्षों के विकास की तुलना में मौजूदा 5 वर्षों के कार्यकाल को अधिक बताने वाले बयान को हास्यास्पद बताया। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि द्रंग में विधायक और मुख्यमंत्री किसी एक ऐसे कार्य को बताएं, जिसका उन्होंने शिलान्यास और उद्घाटन किया। मौजूदा सरकार ने पूर्व की कांग्रेस सरकार द्वारा किए विकास कार्यों के ही उद्घाटन किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि द्रंग में केवल श्रेय लेने के लिए आधे-अधूरे कार्यों के उद्घाटन किए जा रहे हैं। इससे पहले कार्यक्रम में कौल सिंह ठाकुर ने उनके साथ 1977 से जुड़े कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में बामन ठाकुर, दलीप ठाकुर, कर्म चंद भाटिया, भागिरथ सकलानी, मेघ सिंह सहित कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष व पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay