प्रधानमंत्री के दौरे को कवर करने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की मांग पत्रकारों का अपमान : अभिषेक राणा
punjabkesari.in Tuesday, Oct 04, 2022 - 08:56 PM (IST)
हमीरपुर (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं लेकिन उनके इस दौरे को कवर करने के लिए पत्रकारों को चरित्र प्रमाण पत्र पेश करना होगा। पहले भी देश के प्रधानमंत्री या अन्य बड़े नेता हिमाचल दौरे पर आते रहे हैं लेकिन पत्रकारों का इस प्रकार से अपमान कभी नहीं किया गया। क्या मोदी जी को प्रदेश के पत्रकारों की निष्ठा पर संदेह है। यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष एवं प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कही।
अभिषेक ने कहा कि बिलासपुर प्रशासन की ओर से एक अधिसूचना जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि यदि पत्रकारों को सुरक्षा पास हासिल करना है तो चरित्र प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य होगा। खास बात यह है कि निजी स्वामित्व वाले प्रिंट, डिजिटल या टीवी पत्रकारों को ही नहीं बल्कि आल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन सहित सरकारी मीडिया प्रतिनिधियों को भी चरित्र प्रमाण पत्र पेश करने को कहा गया है। प्रशासन की यह मांग बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और कहीं न कहीं मीडिया की गतिविधियों पर रोक लगाने के प्रयास को दर्शाती है। केंद्र की मौजूदा सरकार में सूचना एवं प्रसारण मंत्री भी इसी इलाके से ही हैं लेकिन वह जिला प्रशासन की इस अपमानजनक मांग पर चुप हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here