शिमला के अस्पतालों में कोरोना को लेकर सरकारी इंतजामों की जांच कर रही कांग्रेस

Sunday, Mar 15, 2020 - 01:51 PM (IST)

शिमला: कोरोना वायरस तेजी से दुनिया भर में पैर पसार रहा है, जिससे स्थिति भयावह होती जा रही है। जिसके चलते कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौरने रविवार को शिमला के कमला नेहरू अस्पताल में इस कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार के प्रयासों का जायजा लिया। जहां उन्होंने अस्पताल में मरीजों से बातचीत की और हालात का जायजा लिया। वहीं अब वह आईजीएमसी में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार के प्रयासों का जायजा लेंगे।

कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 107 पहुंच गया है। 107 मामलों में 90 भारतीय नागरिक और 17 विदेशी नागरिक हैं। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से हैं जहां पर 31 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि केरल में इसकी संख्या 22 पहुंच गई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 11, दिल्ली में 7, कर्नाटक में 6, तेलंगाना में 3, लद्दाख में 3, राजस्थान में 2 जम्मू कश्मीर में 2 तमिलनाडु,पंजाब और आंध्र प्रदेश में 1-1 मामले सामने आए हैं। जो 17 विदेशी इसकी चपेट में हैं उनमें 14 हरियाणा में 2 राजस्थान में और 1 उत्तर प्रदेश में रखा गया है। आज 14 ताजा मामले में सामने आए हैं. जिसमें महाराष्ट्र में 12, तेलंगाना में 2, दिल्ली में 1, और कर्नाटक में एक केस शामिल है।

 

kirti