हिमाचल में कांग्रेस ने दी थी 10 गारंटियां, पांच ही हुईं लागू
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 02:20 PM (IST)
शिमला : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की चुनाव जीतने के लिए बगैर सोचे वादे नहीं करने की नसीहत हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार को भी आईना दिखाने वाली है। यहां दो वर्ष पहले 10 गारंटियों की घोषणा के बाद कांग्रेस सत्ता में आई थी। राज्य सरकार भी मानती है कि अभी पांच गारंटियां ही लागू की गई हैं। इसका बजट जुटाना ही मुश्किल हो रहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभाओं में लोगों को विश्वास के साथ 10 गारंटियां दी थीं। सबसे पहली गारंटी पुरानी पेंशन योजना की बहाली थी, जो पूरी हो चुकी है। कर्मचारियों को और भी वित्तीय लाभ चरणबद्ध ढंग से दिए जा रहे हैं। लेकिन प्रत्येक वर्ष एक लाख रोजगार प्रदान करने की बात पूरी नहीं हो सकी है। प्रदेश की महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये सम्मान राशि देने की गारंटी भी दी थी जो अब तक कुछ ही क्षेत्रों में लागू हो पाई है।
पंजाब में धीमा पड़ा विकास का पहिया, नहीं मिला महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से राज्य पर दो वर्षों में 59,770 करोड़ रुपये का कर्ज चढ़ चुका है। आप ने जब सत्ता संभाली तब राज्य पर 2,93,729 करोड़ रुपये का कर्ज था। अब करीब 3,53,599 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। सरकार को इस कर्ज पर सालाना 23,900 करोड़ रुपये ब्याज देना पड़ रहा है। इस कारण कई बार कर्मचारियों को वेतन देने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। नए प्रोजेक्टों पर काम शुरू नहीं हो पा रहा है। सडकों की खस्ता हालत है।
चुनाव से पहले कांग्रेस ने जारी की थी जनता के लिए यह दस गारंटी
- पुरानी पेंशन स्कीम होगी बहाल
- महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 1500 रुपए
- महंगाई की मार होगी कम 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे हम
- युवाओं को 5 लाख रोजगार
- बागवान तय करेंगे फलों की कीमत
- युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपए का स्टार्ट-अप फंड
- मोबाइल क्लीनिक से होगा हर गांव में मुफ्त इलाज
- हर विधानसभा में खुलेंगे 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल
- गाय-भैंस पालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदेंगे
- 2 रुपये किलो में होगी गोबर खरीदी
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here