प्रदेश में निवेशकों को लाने के दावे खोखले, कांग्रेस ने इन्वेसटर मीट को दिया नौटंकी करार

Tuesday, Sep 10, 2019 - 03:49 PM (IST)

शिमला (तिलक राज) : नवंबर माह में धर्मशाला में हिमाचल सरकार द्वारा आयोजित की जा रही इन्वेस्टर मीट को कांग्रेस ने नौटंकी करार दिया है और इस इन्वेस्टर मीट के जरिए हिमाचल की बेशकीमती जमीनों को बेचने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने देश-विदेशों में दौरा किया और प्रचार किया कि हिमाचल में काफी निवेशक आ रहे हैं। सरकार धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट का आयोजन कर रही है लेकिन ये नौटंकी से ज्यादा कुछ नहीं है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में पहले से ही काफी उद्योग है और वह यहां से पलायन कर रहे हैं । सरकार इन उद्योगों को पलायन करने से रोकने में नाकाम हो रही है और प्रदेश में और निवेशकों को लाने के दावे कर रही है । उन्होंने कहा कि जो यहां उद्योग है,उनमें छटनी की जा रही है और लोग बेरोजगार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को केंद्र से उद्योगिक पैकेज की मांग करनी चाहिए और हिमाचल से पलायन कर रहे उद्योगों को रोका जाना चाहिए।

Edited By

Simpy Khanna