कुल्लू बस हादसे को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर बोला हमला, परिवहन मंत्री से मांगा इस्तीफा

Friday, Jun 21, 2019 - 09:24 PM (IST)

शिमला (तिलक राज): कुल्लू में हुए दर्दनाक सड़क हादसे को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने हादसे के लिए सीधा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से नैतिकता के आधार पर इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में सड़कों का रखरखाव नहीं हो रहा है। प्रदेश में खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है, जिस वजह से आए दिन सड़क हादसों में इजाफा हो रहा है और लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। सरकार हादसे के बाद जांच करने की बात हमेशा करती है लेकिन जांच के बाद क्या कदम उठाए गए, इसको लेकर कोई बात नहीं करता है। कुल्लु हादसे पर दुख जाहिर करते हुए उन्होंने सरकार से हादसे में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

छात्र संघ चुनाव करवाने पर विचार करे सरकार

वहीं उन्होंने शिमला में कांग्रेस मीडिया पैनलिस्ट की मीटिंग कर लोकसभा चुनावों में कांग्रेस प्रवक्ताओं की भूमिका पर चर्चा की और आगामी समय मे कैसे कांग्रेस मीडिया में अपने विचारों को ले जाएगी, इसको लेकर रणनीति तैयार की। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले कॉलेजों में हिंसा के कारण बंद हुए छात्र संघ के चुनावों को दोबारा से कराने को लेकर सरकार को विचार करना चाहिए ताकि आने वाले समय में छात्र भी राजनीती में अपना भविष्य भी देख सकें।

 

Vijay