टिकट के लिए कांग्रेस दावेदारों को अब करनी होगी जेब ढीली

Sunday, Jan 27, 2019 - 11:22 AM (IST)

शिमला (राक्टा): कांग्रेस पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की सोच रहे तलबगारों को अपनी जेब भी खासी ढीली करनी पड़ेगी। इसके तहत अनारक्षित संसदीय चुनाव क्षेत्र कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर से टिकट की चाह रखने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को 50,000 और शिमला आरक्षित संसदीय चुनाव क्षेत्र के इच्छुक उम्मीदवारों को 35,000 रुपए के साथ पार्टी के समक्ष टिकट के लिए आवेदन करना होगा। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने शुक्रवार को इच्छुक उम्मीदवारों से पार्टी में टिकट के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन जमा करवाने की अंतिम तारीख 31 जनवरी सायं 3 बजे तक रखी गई है। ऐसे में पार्टी ने आवेदन देने के लिए मात्र 6 ही दिन दिए हैं, जिनमें से 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है तथा इस दिन सभी बैंक भी बंद रहेंगे। इसके साथ ही अगले दिन रविवार है। ऐसे में उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए मात्र 4 दिन ही बचेंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव संगठन रजनीश किमटा ने बताया कि अप्रैल-मई में होने जा रहे लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के आदेशानुसार चारों संसदीय चुनाव क्षेत्रों से कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लडऩे वाले इच्छुक कांग्रेसजन अपना आवेदन 31 जनवरी सायं 3 बजे तक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला में दे दें। 31 जनवरी तक आवेदन मिलने के बाद प्रदेश कांगे्रस चुनाव समिति की बैठक होगी। गौरतल है कि प्रदेश कांग्रेस आॢथक तंगहाली के दौर से गुजर रही है। बीते लंबे समय से कांग्रे्रस पर वित्तीय संकट मंडराया हुआ है। बीते विधानसभा चुनाव भी पार्टी ने टिकट के लिए आवेदन के साथ फीस तय की थी, जिसके माध्यम से मोटी रकम कांग्रेस ने जुटाई थी।

 

Ekta