Kullu: लाहौल में भाजपा समर्थित बीडीसी का तख्तापलट, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के पद पर कांग्रेस ने जमाया कब्जा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 03:46 PM (IST)
मनाली (सोनू): भाजपा समर्थित बीडीसी लाहौल का तख्तापलट हो गया है। दोनों पदों पर कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है। कांग्रेस समर्थित विपिन शाशनी अध्यक्ष जबकि दलीप बोध उपाध्यक्ष बने हैं। गौर हो कि 15 जनवरी को लाहौल बीडीसी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया था। अविश्वास प्रस्ताव के पारित होते ही भाजपा समर्थित अध्यक्ष सोनम टशी व उपाध्यक्ष राकेश सिंह की कुर्सी चली गई थी।
15 सदस्यीय पंचायत समिति में तिंदी वार्ड से रीता, उदयपुर से शीला, तिंगरेट से दलीप सिंह, त्रिलोकनाथ से राकेश सिंह, थिरोट से दिनेश कुमार, जाहलमा वार्ड से प्रोमिला, शांशा से हीरा दासी, गोहरमा से प्रोमिला, तांदी से भावना, गौशाल से विपिन शाशनी, केलांग से केसंग, कोलंग से टशी सोनम, कारदंग से नवांग, गोंदला से प्रोमिला और सिस्सू से अंजू देवी सदस्य हैं। आज अध्यक्ष पद के लिए विपिन शासनी ने और उपाध्यक्ष पद के लिए दलीप बोध ने दावेदारी जताई, जिसके बाद दोनों सर्वसम्मति से निर्वाचित हो गए।
एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने विपिन शाशनी को बीडीसी अध्यक्ष और दलीप बोध को उपाध्यक्ष के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। विधायक अनुराधा राणा ने नव निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई दी और क्षेत्र के विकास में सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में लाहौल-स्पीति विकास की ओर अग्रसर है। समस्त जिला का एक समान विकास किया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here