झूठ न बोलें मुख्यमंत्री, कांग्रेस ने ही हिमाचल के लोगों को बाहर से लाने के लिए छेड़ी थी मुहिम : राठौर

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 03:47 PM (IST)

शिमला (योगराज) : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि मुख्यमंत्री लोगों को झूठ बोल कर गुमराह न करें। कांग्रेस पार्टी ने ही सबसे पहले बाहर फंसे हिमाचल के लोगों को घर वापिस लाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया था और अब मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि कांग्रेस इसका विरोध कर रही है जो कि सरासर झूठ है। कांग्रेस पार्टी पर्यटकों के लिए हिमाचल के द्वार खोलने का विरोध कर रही है। मुख्यमंत्री लगातार जन विरोधी निर्णय ले रहे हैं।

बिजली के दरों में वृद्धि की गई और सब्सिडी में भी सरकार ने कट लगा दिया है जनता पर बोझ डाला जा रहा है। बसों में किराया बढ़ाने की बातें सामने आ रही है। सरकार ने सड़कों पर चलने वाले लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का फॉर्मूला रखा है लेकिन दूसरी तरह सरकार बड़ी बड़ी बैठकें और बसें 100 प्रतिशत सीटिंग कैपेसिटी के साथ चला दी है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री पर एफआईआर होनी चाहिए। वहीं रामलाल मारकंडे पर भी वार करते हुए राठौर ने कहा कि मारकंडे पाला बदलने में माहिर है और अब तक तीन पार्टियां बदल चुके हैं। मारकंडे पहले ऐसे मंत्री है जिनका उनके ही गृह जिले में विरोध हो रहा है। मारकंडे की लाहौल स्पीति में आने वाले चुनावों में हार होने वाली है इसलिए वे बौखलाहट में है। राठौर ने कहा कि उन्होंने कोई चुनाव लड़ा हो या न लड़ा हो इसका सर्टिफिकेट भाजपा से लेने की जरूरत नहीं है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

prashant sharma

Recommended News

Related News