‘कांग्रेस और BJP मिल बांटकर चला रहे अपना काम’ (Watch Video)

Tuesday, Apr 23, 2019 - 03:00 PM (IST)

मंडी (नीरज): सीपीआईएम की पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय नेत्री सुभाषनी अली का कहना है कि कांग्रेस और भाजपा प्रदेश में मिल बांटकर अपना काम चला रहे हैं। दोनों ही जनता को गुमराह करके बारी-बारी सत्ता में आकर अपना काम चला रहे हैं। मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सुभाषनी अली ने कहा कि प्रदेश में गुड़िया और होशियार हत्याकांडों ने देवभूमि को शर्मसार कर दिया। राज्य सरकारों ने इस पर ठोस कार्रवाई करने के बजाय मामले में ढील बरती और जनता को गुमराह किया। उन्होंने कहा कि सीपीआईएम ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था और आगे भी इस पर लड़ाई जारी है।

सुभाषनी अली ने कहा कि इस वक्त माकपा तीन मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है जिसके तहत भाजपा को हराना, सीपीआईएम को मजबूत करना और देश में तीसरे विकल्प वाली सेक्यूलर सरकार बनाना। उन्होंने कहा कि भाजपा आरएसएस की जननी है और आरएसएस के देश के संविधान को नहीं मानता। इस कारण भाजपा को सत्ता से बाहर करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय सीट से माकपा ने दलीप सिंह कायथ के रूप में एक सशक्त उम्मदीवार को मैदान में उतारा है और इस बार यहां पर माकपा की जीत सुनिश्चित है।
 

Ekta