युग हत्याकांड : सजा-ए-मौत के पुष्टिकरण पर अब इस दिन होगी सुनवाई

Tuesday, Dec 18, 2018 - 11:25 PM (IST)

शिमला: प्रदेश हाईकोर्ट में बहुचर्चित युग हत्याकांड में दोषियों को सुनाई सजा-ए-मौत की पुष्टिकरण के मामले पर सुनवाई 18 मार्च के लिए टल गई। मामला सत्र न्यायाधीश की ओर से रैफरैंस के तौर पर हाईकोर्ट के समक्ष रखा गया है। इस मामले में तीनों दोषियों ने भी अपील के माध्यम से सत्र न्यायाधीश के फैसले को चुनौती दी है। इनकी अपील पर भी सुनवाई 18 मार्च को होगी। न्यायाधीश धर्म चन्द चौधरी व न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ उक्त अपील व रैफरैंस पर सुनवाई कर अपना फैसला देगी।

फिरौती के लिए की थी युग की हत्या

उल्लेखनीय है कि 3 दोषियों को फिरौती के लिए 4 साल के मासूम युग की अपहरण के बाद निर्मम हत्या करने पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिमला की अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है। 6 सितम्बर को दोषी चंद्र शर्मा, तेजिंद्र पाल और विक्रांत बख्शी को सजा सुनाते हुए न्यायाधीश वीरेंद्र सिंह की अदालत ने इस अपराध को दुर्लभ श्रेणी के दायरे में पाया था।

Vijay