कंडक्टर भर्ती मामला : अग्रिम जमानत की सुनवाई के बाद SIT कोर्ट में पेश करेगी चार्जशीट

Thursday, Jun 13, 2019 - 11:14 PM (IST)

शिमला: बहुचर्चित कंडक्टर भर्ती मामले में एस.आई.टी. चार्जशीट तैयार करने में जुट गई है। पुलिस चार्जशीट को आरोपी अधिकारी की अग्रिम जमानत के बाद ही कोर्ट में पेश करेगी। आरोपी अधिकारी की अग्रिम जमानत पर सुनवाई 17 जून को तय की गई है। पुलिस द्वारा तैयार की जा रही चार्जशीट में कई खुलासे हो सकते हैं। एस.आई.टी. की जांच में जिन  23 अभ्यर्थियों को नौकरी देने के नाम सामने आए हंै। उन्हें फिलहाल नौकरी तो नहीं दी गई थी लेकिन बिना इंटरव्यू के नबंर दिए गए थे। साक्षात्कार में इन अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यताओं के नंबर जोड़ दिए गए थे और इंटरव्यू के कुछ दिन बाद चेयरमैन ने अन्य सदस्यों के हस्ताक्षर करवाए थे। मामले को लेकर एस.आई.टी. की जांच जारी है।

आरोपी को हिरासत में लेने की मांग कर रही एस.आई.टी.

एस.आई.टी. कोर्ट से आरोपी को हिरासत में लेने की मांग कर रही है। अब 17 जून को ही तय होगा कि कोर्ट से आरोपी को हिरासत में लेने की अनुमति मिलती है या नहीं। यह मामला पूर्व कांग्रेस सरकार के समय का है। एच.आर.टी.सी. निदेशक मंडल ने 24 अक्तूबर, 2003 को कंडक्टरों के 300 पदों को भरने को मंजूरी दी थी।

Vijay