आचार संहिता लागू होने से पहले ही उतार दिए नेताओं के होर्डिंग्स

Monday, Mar 11, 2019 - 09:36 AM (IST)

मंडी (ब्यूरो): देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही मंडी जिला में प्रशासन हरकत में आ गया। आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले ही जगह-जगह लगे नेताओं के होर्डिंग्स और बैनर उतरवा दिए गए। प्रशासन का हथौड़ा सबसे पहले जिला मुख्यालय में चला। सुबह 11 बजे तक पूरा शहर सरकारी योजनाओं व नेताओं के होर्डिंग्स व बैनर से अटा पड़ा था। दोपहर बाद जैसे ही चुनाव आयोग की पत्रकार वार्ता की बात सामने आई तो प्रशासन ने सभी विभागों को शहर से तुरंत होॄडग्ज हटाने के आदेश दे दिए। शाम तक सड़कों व सरकारी भवनों पर लगे सभी होर्डिंग्स मजदूर लगाकर उतरवा दिए गए। इसके बाद जैसे ही 5 बजे चुनाव कार्यक्रम की तिथि घोषित हुई तो केंद्र व राज्य सरकार के प्रचार वाली मेला व सेरी मंच पर लगी प्रदर्शनियां बंद कर दी गईं और उन पर पर्दा डाल दिया गया।

अधिकारियों ने सामान समेट लिया है और ड्यूटी पर से अधिकारी हटा दिए गए हैं। बता दें कि यहां सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय मंडी शिवरात्रि मेले का समापन है और राज्य के गवर्नर आचार्य देवव्रत समापन के लिए पहुंचे रहे हैं। अब वह सिर्फ जलेब में चलकर औपचारिकता निभाएंगे। इधर, जिला के 2 मंत्रियों ने शाम को अपने काफिले के वाहन शिमला भेज दिए हैं जबकि स्वयं फील्ड में तैनात हो गए हैं। डी.सी. एवं निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारियों को सरकारी योजनाओं से संबंधित होर्डिंग्स हटाने के निर्देश दे दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के प्रचार वाली प्रदर्शनियां बंद कर दी गई हैं और उन पर पर्दा डाल दिया गया है।





 

Ekta