शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों के पॉजटिव आने से अभिभावकों में चिंता

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 12:30 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : प्रदेश में 2 अगस्त से पहले स्कूल-कालेज खुलने से पहले शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के कोरोना पॉजिटिव आने से अभिभावकों में भी असमंजस की स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि अभी तक तकनीकी शिक्षण संस्थानों को ही खोला गया है लेकिन मंगलवार को जिला कांगड़ा मे पॉलटेक्निक कालेज के 11 विद्यार्थियों के एक साथ संक्रमित होने से स्थिति चिंतनीय बन गई है। जिला में यह संस्थान ही नहीं बल्कि धर्मशाला के समीपवर्ती क्षेत्र में चलने वाले एक अन्य चिकित्सा से सबंधित संस्थान की छात्राएं भी पॉजिटिव पाई गई हैं। संस्थान के हॉस्टल की संक्रमित छात्राओं के संपर्क में आने वाली अन्य छात्राओं को आईसोलेट कर दिया गया है लेकिन स्कूल-कालेजों को खुलने से पहले तकनीकी संस्थानों के विद्यार्थियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से अभिभावकों में भी चिंता पैदा हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Related News