ADGP अशोक तिवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज, परिवहन मजदूर संघ ने लगाया यह आरोप

Sunday, Feb 24, 2019 - 04:41 PM (IST)

शिमला(योगराज): हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के एडीजीपी सीआईडी अशोक तिवारी के खिलाफ परिवहन मजदूर संघ ने शिमला के बालूगंज थाना में एचआरटीसी की संपत्ति का निजी उपयोग करने के आरोप पर शिकायत दर्ज करवाई है। परिवहन मजदूर संघ के अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर ने आरोप लगाया है कि अधिकारी ने अपने पीए हमीर चंद के साथ मिलकर एमडी रहते अपने पद का दुरुपयोग करते हुए एचआरटीसी की संपत्ति का निजी उपयोग किया ।अधिकारी ने एचआरटीसी तारादेवी विश्राम गृह से फर्नीचर और कीमती सामान गायब करवा अपने घर ले गए।संघ द्वारा मामला उजागर करने पर अधिकारी ने कुछ सामान विश्राम गृह में जमा करवाया है लेकिन अभी भी अधिकारी के पास एचआरटीसी का कीमती सामान बचा हुआ है जिसे अधिकारी वापिस करने के लिए टाल मटोल कर रहा है। परिवहन मजदूर संघ के अध्यक्ष शंकर सिंह ने पुलिस से अधिकारी के खिलाफ सरकारी संपत्ति का दुरुपयोग और चोरी करने पर मामला दर्ज करने की मांग की है और अगर सरकार ने अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की तो संघ कोर्ट का दरवाजा खटखटाने में भी गुरेज नही करेगा।

kirti