सीएम जयराम ने दिए निर्देश, राज्य में ऑक्सीजन और दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करें समितियां

Saturday, May 01, 2021 - 07:53 PM (IST)

शिमला (योगराज): मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए हाल ही में अधिसूचित समितियों द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। सभी संबंधित समितियों को आवश्यक निर्देश दिए गए थे कि वे ऑक्सीजन व दवाओं आदि की आपूर्ति सुनिश्चित करें।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि चूंकि कोविड-19 से संक्रमित 90 प्रतिशत से अधिक लोग होम आइसोलेशन में हैं इसलिए मरीज की हालत सुधारने के लिए उसकी देखभाल की प्रक्रियाओं को जानना जरूरी है। उन्होंने बताया कि प्रोनिंग कोविड उन रोगियों के लिए बेहद फायदेमंद है, जिन्हें विशेषकर होम आइसोलेशन के दौरान सांस लेने में तकलीफ होती है। यह वैंटिलेशन में सुधार करता है और सांस लेने में राहत प्रदान करता है।

होम आइसोलेशन के दौरान तापमान, रक्तचाप और शूगर जैसे अन्य संकेतों के साथ, ऑक्सीजन स्तर की नियमित निगरानी करना महत्वपूर्ण है। जब मरीज को सांस लेने में कठिनाई महसूस हो और ऑक्सीजन स्तर घटकर 94 से कम हो जाए तभी प्रोनिंग की आवश्यकता होती है।

Content Writer

Vijay