चंडीगढ़-मनाली NH पर टूरिस्ट बस व ट्रक में टक्कर, 2 घंटे बाधित रहा यातायात

punjabkesari.in Saturday, Jul 17, 2021 - 11:32 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर छड़ोल व जामली के बीच चैहड़ी में एक टूरिस्ट बस व ट्रक में टक्कर हो गई। इसमें बस चालक ललित कुमार (32) निवासी सैंज गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती किया गया। जानकारी के अनुसार टूरिस्ट बस दिल्ली से कुल्लू जा रही थी जबकि ट्रक स्वारघाट की तरफ जा रहा था। चैहड़ी के पास दोनों में टक्कर हो गई। बस में सवार यात्रियों को किसी प्रकार की कोई चोटें नहीं आईं, जिन्हें टैम्पो ट्रैवलर के माध्यम से भेजा गया। यह हादसा सुबह करीब पौने 7 बजे हुआ।
PunjabKesari, Traffic Jam Image

हादसे के बाद राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर जाम लग गया तथा करीब 3 किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गईं जिससे राष्ट्रीय उच्च मार्ग 2 घंटे बाधित रहा। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने ट्रक व बस को सड़क किनारे करवाया जिसके बाद उच्च मार्ग यातायात के लिए बहाल हुआ। डीएसपी बिलासपुर राज कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News