चंडीगढ़-मनाली एनएच पर हादसा, क्लिंकर से भरे ट्रक से टकराई कार

punjabkesari.in Friday, Dec 11, 2020 - 06:57 PM (IST)

स्वारघाट (पवन): चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्थित पुलाचड़ नामक स्थान पर वीरवार देर रात एक कार ओवरटेक करते हुए ट्रक से टकरा गई। इसी बाबत ट्रक चालक शेर सिंह निवासी गांव रायपुर सानी तहसील श्री आनंदपुर साहब जिला रूपनगर पंजाब ने थाना स्वारघाट में शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह अपने ट्रक में दाड़लाघाट से क्लिंकर लोड करके रोपड़ के लिए जा रहा था तो देर रात करीब अढ़ाई बजे पुलाचड़ के पास सामने तीखे मोड़ पर एक पंजाब नंबर की कार जो कीरतपुर की तरफ  से बड़ी तेज रफ्तारी से आगे चल रहे वाहन से ओवरटेक करती हुई आई और उसके ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान कार में चालक सहित कुल 4 व्यक्ति बैठे हुए थे, जिनमें से 2 लोगों को गंभीर चोटें आई हैं।

वहीं घायलों की पहचान निखिल तथा अमरजीत के रूप में हुई है। दोनों को पीएचसी स्वारघाट में प्राथमिक उपचार देने के बाद रैफर कर दिया गया है। हादसे में कार को भी अच्छा खासा नुक्सान पहुंचा है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी नयनादेवी अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि इस बाबत कार चालक के खिलाफ  लापरवाही व तेज रफ्तारी से वाहन चलाने के आरोप में थाना स्वारघाट में मामला दर्ज कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News