HRTC की बस व कार में जबरदस्त टक्कर, घायल कार सवार IGMC रैफर

Sunday, Jan 19, 2020 - 07:56 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के शोघी और तारा देवी के बीच सोनू बंगला में बस और कार में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कार में सवार 3 लोगों सहित बस में सवार 7 यात्रियों को भी चोटें आईं हैं। जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस (HP-63-5358) शिलगांव जा रही थी। इस दौरान सोनू बंगला में बस की विपरीत दिशा से आ रही कार (HP-34B-3190) से टक्कर हो गई।

इस हादसे में मामूली रूप से घायल हुए लोगों का उपचार पीएचसी शोघी में चल रहा है जबकि कार चालक, उसकी पत्नी और एक बच्ची को आईजीएमसी रैफर किया गया है। बता दें कि बस में सवार 7 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। एसपी शिमला ओमपति जम्वाल ने घटना की पुष्टि की और कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि बस के चालक ने गलत दिशा से आ रही कार को बचाने की काफी कोशिश की परंतु कार की तेज रफ्तार होने के कारण कार चालक नियंत्रण खो बैठा, जिससे कार सीधे बस से जा टकराई, जिससे कार का अगला हिस्सा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है व बस का भी नुक्सान हुआ है। इस टक्कर से राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर भी कुछ समय के लिए जाम लगा रहा।

Vijay