शीतलहर की चपेट में हिमाचल, जनजातीय क्षेत्रों में जमीं झीलें व पेयजल स्रोत

Friday, Nov 29, 2019 - 11:30 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। स्थिति यह बन गई है कि पर्यटन नगरी मनाली सहित 3 जिलों का तापमान माइनस में चल रहा है। खास बात यह है कि नवम्बर माह में पहली बार मनाली का तापमान माइनस में दर्ज किया गया, वहीं कुछ अन्य शहरों का पारा शून्य के करीब पहुंच गया है। जनजातीय इलाकों में तो सर्दी के कहर से झीलें, झरने व अन्य प्राकृतिक जलस्रोत जम गए हैं।

मौसम विभाग ने अगले सप्ताह मौसम के साफ  रहने का अनुमान जताया है, जिससे सर्दी से कुछ हद तक राहत मिल सकती है। लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया। केलांग में न्यूनतम तापमान -5.9 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया। किन्नौर के कल्पा में न्यूनतम तापमान - 4.4 डिग्री और कुल्लू के विख्यात पर्यटन स्थल मनाली में -0.6 डिग्री सैल्सियस रहा।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के मंद पडऩे से अब अगले सप्ताह कहीं भी बारिश-बर्फ बारी का अनुमान नहीं है। 5 दिसम्बर तक समूचे प्रदेश में मौसम साफ  बना रहेगा। 

Vijay