आचार संहिता में नहीं रुकेंगे विकास कार्य

Sunday, Mar 17, 2019 - 11:08 AM (IST)

मंडी (ब्यूरो): मंडी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डी.सी. ऋग्वेद ठाकुर ने सभी अधिकारियों को चुनाव आचार संहिता का अक्षरश: पालन करवाने को कहा है। उन्होंने शनिवार को जिला स्तर के सभी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श चुनाव आचार संहिता की बारीकी से जानकारी दी एवं इसे गंभीरता से लेने को कहा। उन्होंने चेताया कि आचार संहिता की उल्लंघना पर अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने अधिकारियों को आचार संहिता से जुड़ीं सभी महत्वपूर्ण बातों से अवगत करवाया और उन्हें विशेष तौर पर ध्यान रखने वाली बातों को लेकर सजग किया। 

उन्होंने अधिकारियों की शंकाओं का निराकरण भी किया और उन्हें अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी आदर्श चुनाव आचार संहिता को लेकर जागरूक करने को कहा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता आरंभ हो गई है, जो लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया की समाप्ति तक रहेगी। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बैठक में विभिन्न विभागीय गतिविधियों को जारी रखने को लेकर स्थिति स्पष्ट की एवं अधिकारियों को बताया कि आचार संहिता के दौरान कौन से कार्य किए जा सकते हैं एवं क्या करने की मनाही है।

Ekta