आचार संहिता के दौरान 1396 लीटर शराब जब्त

Wednesday, May 01, 2019 - 11:01 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): चुनाव आचार संहिता के दौरान पुलिस, आबकारी तथा आयकर विभाग के उड़नदस्तों ने प्रदेशभर में नाकेबन्दी के दौरान मंगलवार को 1396 लीटर शराब, बीयर व लाहण के अलावा 21,80,665 रुपए की नकदी, 2896 रुपए के नशे के कैप्सूल तथा 0.1895 किलोग्राम चूरा-पोस्त जब्त किया। अब तक की गई नाकेबंदी के दौरान 8.37 करोड़ मूल्य की 968568.284 लीटर शराब आदि जब्त की जा चुकी है। पुलिस के पास मंगलवार को 116 लाइसैंसशुदा हथियार जमा हुए जबकि असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त 13 तथा धारा 107.116 के तहत भी 13 व्यक्तियों की पहचान की गई। 

इसके अतिरिक्त 12 व्यक्तियों को गैर-जमानती वारंट जारी किए गए। अब तक 132 व्यक्तियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर 15 व्यक्तियों को छोड़ा जा चुका है जबकि 117 के खिलाफ मामले लंबित हैं। राज्य में 84992 लाइसैंसशुदा हथियार जमा किए जा चुके हैं तथा धारा 107.116 के तहत 1976 असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त 1826 व्यक्तियों की पहचान की जा चुकी है। निर्वाचन आयोग को आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की 5 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें आम जनता से 4 तथा राजनीतिक पार्टियों से एक शिकायत मिली है। अब तक कुल 321 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 225 की कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्त कर 96 शिकायतें लंबित हैं।

 

Ekta