SBI की ब्रांच में घुसा 7 फुट लंबा कोबरा, ग्राहक व कर्मचारियों में मचा हड़कंप
punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 07:56 PM (IST)

डाडासीबा (सुनील): देहरा तहसील की एसबीआई ब्रांच कड़ोआ में मंगलवार दोपहर को कोबरा सांप घुस गया। लगभग 7 फुट कोबरा सांप को देखते ही वहां मौजूद ग्राहकों तथा बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। डर से बैंक में मौजूद सारे कर्मचारी व लोग बाहर निकल आए। कोबरा सांप बैंक मैनेजर के कम्प्यूटर टेबल के नीचे छुप गया, जिसे स्थानीय युवक अजय धीमान, लक्की तथा बंटू ने बाहर निकालने की कोशिश की परंतु सफल नहीं हो सके।
बैंक मैनेजर सुरेश कुमार ने इस घटना की जानकारी वन विभाग को दी। विभाग द्वारा गग्गल कांगड़ा से स्नैक कैचर नाजीर को बुलाया गया, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद इस जहरीले कोबरा को पकड़ लिया। सांप के पकड़े जाने से बैंक कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। 7 फुट लम्बे कोबरा को देखने के लिए स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस घटना से ब्रांच का काम लगभग 3 घंटे ठप्प रहा।