Himachal: ई-मेल से आए संदेश, कुल्लू और नाहन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 11:43 AM (IST)

कुल्लू/नाहन (दिलीप/आशु): हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला स्थित अदालत परिसर और सिरमाैर जिला के नाहन स्थित अदालत परिसर को बम से उड़ाने की धमकियां मिलने से हड़कंप मच गया है। यह धमकियां मंगलवार को एक ई-मेल के जरिए भेजी गईं, जिसमें कोर्ट परिसर को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। जैसे ही प्रशासन और पुलिस को इस ई-मेल की जानकारी मिली, तत्काल सतर्कता बढ़ा दी गई और सुरक्षा एजैंसियां हरकत में आ गईं।
दाेनाें जिला न्यायालय परिसराें को एहतियातन पूरी तरह से खाली करवा लिया गया है। कर्मचारियों, वकीलों और आम जनता को परिसर से बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। मौके पर पुलिस बल के साथ-साथ बम निरोधक दस्ताें को भी तैनात कर दिया गया है, जो पूरे परिसर में सघन तलाशी अभियान चला रहा है। डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जा रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी कुल्लू के उपायुक्त कार्यालय (डीसी ऑफिस) को इसी तरह की धमकी मिल चुकी है, जिसमें कार्यालय को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। हालांकि वह धमकी झूठी साबित हुई थी, लेकिन अब दोबारा कोर्ट परिसर को निशाना बनाने की चेतावनी से सुरक्षा एजैंसियाें की चिंता बढ़ गई है। फिलहाल पुलिस ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश में जुट गई है। साइबर सेल को भी जांच में शामिल किया गया है, ताकि मेल भेजने के स्रोत और व्यक्ति का पता लगाया जा सके।
इन दाेनाें घटनाक्रम से कुल्लू व नाहन शहर में दहशत का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक