कमरे में जलाई अंगीठी से निकली गैस ने ली एक की जान, 2 हुए बेहोश
punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 08:15 PM (IST)

नादौन (जैन): बेला गांव में बुधवार रात्रि कमरे में आग सेंकने के लिए जलाई गई अंगीठी की गैस लगने से एक प्रवासी व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो प्रवासी भाइयों को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवासी परवेश (36), उसका भाई शिव कुमार (26) व चचेरा भाई आनंद (27) निवासी उत्तर प्रदेश बेला गांव में सुनील कुमार के मकान में किराए में रहते थे तथा दिहाड़ी-मजदूरी करते थे।
बुधवार देर शाम तीनों ने सर्दी से बचने के लिए मकान के बाहर कोयले की अंगीठी जलाई। बाद में अंगीठी को उठाकर कमरे में रख लिया तथा आग सेंकने के उपरांत अंगीठी को बाहर रखना भूल गए तथा उससे निकलने वाली गैस से उनका दम घुट गया, जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। जब सुबह साथ वाले कमरों में ठहरे प्रवासियों ने देखा कि तीनों ही युवक बेसुध पड़े हैं तो इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय लोगों को दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने एक परवेश को मृत घोषित कर दिया तथा शिव कुमार व आनंद को जिला अस्पताल हमीरपुर के लिए रैफर कर दिया, जहां उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।
डाॅ. वीएस राणा ने बताया कि परवेश कुमार की अस्पताल लाने से पहले ही मृत्यु हो चुकी थी जबकि बेहोश युवकों को मेडिकल काॅलेज भेजा गया है। उधर, थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला अंगीठी से निकली गैस से दम घुटने का लग रहा है परंतु पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने पर ही सही कारणों का पता चल सकेगा।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here