आज से खुलेंगे कोचिंग संस्थान, एसओपी का करना होगा पालन

Monday, Jul 26, 2021 - 12:17 PM (IST)

शिमला : कोविड को देखते हुए सरकार ने स्कूल, काॅलेज और शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया था। स्कूल, काॅलेज के साथ ही कोचिंग संस्थान भी कर दिए गए थे। कोविड केसों में कमी आने के बाद सरकार ने फिर से शिक्षण संस्थानों को शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं। करीब चार माह बाद सोमवार से कोचिंग संस्थान प्रारंभ हो रहे हैं, परंतु सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन करना होगा। प्रदेश में सोमवार 26 जुलाई से कोचिंग, ट्यूशन और प्रशिक्षण संस्थान खुल रहे हैं। वहीं कॉलेजों में 16 अगस्त से नया सत्र और 26 जुलाई से कॉलेजों में ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रवेश प्रारंभ होंगे। कोचिंग, ट्यूशन और प्रशिक्षण संस्थानों में भी विद्यार्थी आ सकेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं को देखते हुए यह कदम उठाया है। 

दो अगस्त से स्कूलों में दसवीं से 12वीं कक्षा तक कक्षाएं शुरू होंगी। सरकार के निर्देशों पर इन सभी संस्थानों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए मानक संचालन प्रक्रिया का सख्ती से पालन करना अनिवार्य है। आवासीय और आंशिक आवासीय स्कूलों को खोलने की भी मंजूरी दी। यह फैसला सरकारी के साथ निजी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग संस्थानों पर भी लागू होगा। फेस मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद शिक्षकों-विद्यार्थियों को प्रवेश मिलेगा। संस्थानों का समय≤ पर सैनिटाइज करना जरूरी होगा। मानसून की छुट्टियां समाप्त होते ही सोमवार से ग्रीष्मकालीन स्कूलों में शिक्षकों को अनिवार्य तौर पर आना होगा। इन स्कूलों में 28 जुलाई से शिक्षक स्कूलों में आएंगे। प्रदेश में दो अगस्त से शुरू होने वाले स्कूलों के लिए एसओपी भी शिक्षा विभाग जारी करेगा।
 

Content Writer

prashant sharma