CM ने वर्चुअली किया मानपुरा पुलिस थाने का उद्घाटन, SP ने 90 वर्षीय बुजुर्ग से कटवाया रिबन

punjabkesari.in Tuesday, Sep 07, 2021 - 04:23 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मानपुरा में खुले पुलिस थाने का वर्चअल उद्घाटन किया। अभी यह थाना किराये के मकान में चल रहा है। पुलिस ने यहां पर थाने के लिए जमीन देख ली है जल्द ही यहां पर भवन निर्माण किया जाएगा, वहीं एसपी मोहित चावला ने नागरिक फर्स्ट का नारा देते हुए मानपुरा के 90 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति बंत सिंह से रिबन कटवा कर थाने का शुभारंभ किया।
PunjabKesari, Police Station Image

पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने बताया कि हिमाचल में पहली बार हुआ जहां एक ही दिन 10 पुलिस भवनों का उद्घाटन व 16 पुलिस भवनों का नींव पत्थर सीएम ने रखा है, जिस पर 80 करोड़ रुपए व्यय किए जाएंगे। इस मौके पर दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी भी उपस्थित रहे। उन्होंने सीएम का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानपुरा औद्योगिक क्षेत्र का केंद्र बिंदु है। यहां पर पुलिस थाना खोलने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिसे सीएम से पूरा कर दिया है।
PunjabKesari, Elderly Man and Police Employee Image

इस मौके पर एसडीएम नालागढ़, एसपी मोहित चावला, जल प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष दर्शन सिंह सैणी, पंचायत प्रधान नाम देव, पूर्व उपप्रधान कश्मीरी  लाल, नरायण दास, प्रवीण चौहान, एएसपी नरेंद्र कुमार, डीएसपी नवदीप सिंह, साहिल आरोड़ा, डीएसपी नालागढ़ अमित यादव, थाना प्रभारी रमेश चंद ठाकुर व दलीप सिंह तोमर समेत गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News