भूटान में कांगड़ा के जवान की हैलीकॉप्टर हादसे में मौत पर CM ने Tweet कर जताया शोक

Saturday, Sep 28, 2019 - 04:59 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भूटान में भारतीय सेना के हैलीकॉप्टर क्रैश में कांगड़ा जिला के सुलाह विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले लैफ्टिनैंट कर्नल रजनीश परमार के शहीद होने पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने यह बात अपने ट्विटर अकाऊंट पर ट्वीट कर कही है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ‘‘भुटान में हैलीकॉप्टर क्रैश हादसे में हिमाचल के कांगड़ा जिला के लैफ्टिनैंट कर्नल रजनीश परमार की मृत्यु से दुखी हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति और शोकग्रस्त परिवार को असहनीय दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करे।’’

ताशीगंगा पहाड़ी के पास योंगफुल्ला में क्रैश हुआ था हैलीकॉप्टर

बता दें कि बीते कल भूटान के खेंटोंगमनी हिल स्थित ताशीगंगा पहाड़ी के पास योंगफुल्ला में भारतीय सेना का चीता हैलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। भारतीय सेना से संबंधित यह हैलीकॉप्टर दुर्घटना के समय योंगफुल्ला के पास उतरने जा रहा था कि दुर्घटना घट गई। चीता हैलीकॉप्टर ने खिरमू (अरुणाचल प्रदेश) से योंगफुल्ला के लिए उड़ान भरी थी। इस हादसे में कांगड़ा जिला से संबंध रखने वाले रजनीश परमार व एक अन्य जवान शहीद हो गया था।

Vijay