Himachal: 10 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा बजट सत्र, सीएम सुक्खू ने राजभवन जाकर दिया न्यौता
punjabkesari.in Tuesday, Mar 04, 2025 - 08:39 PM (IST)

शिमला (कुलदीप): राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल के अभिभाषण से 10 मार्च को विधानसभा का बजट सत्र आरंभ होगा। बजट सत्र से जुड़े विषयों पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने मंत्रिमंडल सहयोगी अनिरुद्ध सिंह के साथ राजभवन पहुंचे। मुख्यमंत्री ने इस दौरान राज्यपाल को अभिभाषण देने के लिए आमंत्रण दिया। इससे पहले मंत्रिमंडल की गत सोमवार को हुई बैठक में राज्यपाल अभिभाषण के प्रारूप को स्वीकृति प्रदान की गई।
2 वर्ष की उपलब्धियों का होगा विस्तृत रूप से उल्लेख
अभिभाषण में प्रदेश सरकार के 2 वर्ष की उपलब्धियों का विस्तृत रूप से उल्लेख होगा। इसमें विभिन्न विभागों की उपलब्धियों का बखान भी होगा तथा सरकार के आगामी रोडमैप की झलक भी इसमें देखने को मिलेगी। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने गत दिन राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से बजट के बारे में जानकारी देने के अलावा अभिभाषण का आमंत्रण भी दिया।
विधानसभा अध्यक्ष से मिले डीसी-एसपी
विधानसभा सचिवालय भी बजट सत्र की तैयारियों में जुटा है। इस सिलसिले में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से डीसी अनुपम कश्यप एवं एसपी शिमला संजीव गांधी से मुलाकात की। हालांकि सुरक्षा प्रबंधों से संबंधित बैठक विधानसभा सचिवालय के मुख्य समिति कक्ष में 6 मार्च को होनी प्रस्तावित है। फिर भी दोनों अधिकारियों ने सत्र के महत्व को देखते हुए सुरक्षा संबंधी तैयारियों से विधानसभा अध्यक्ष को अवगत करवाया।
पठानिया बोले-सुरक्षा व्यवस्था में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने इस अवसर पर कहा कि वह सुरक्षा प्रबंधों में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि शिमला चूंकी पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर है, इसलिए सत्र में भाग लेने वाले सदस्यों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पर्यटकों को परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने सत्र से संबंधित सभी तैयारियों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here