अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: CM सुक्खू ने उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित की महिलाएं, शाहपुर को दी करोड़ों की सौगात

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 07:51 PM (IST)

शाहपुर (ब्यूरो): अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को राज्य स्तरीय लाभार्थी सम्मान समारोह शाहपुर के चंबी मैदान में आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री ने महिला विकास प्रोत्साहन योजना के तहत शिमला के सक्षम क्लस्टर लेवल फैडरेशन बसंतपुर, रिकांगपिओ की डोलमा नेगी, कुमारसेन की पारुल मिन्हास, मंडी से अंशुल मल्होत्रा, कांगड़ा जिला की निकिता को एक-एक लाख रुपए की धनराशि देकर सम्मानित किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 11 जिलों से सर्वश्रेष्ठ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता और सहायिका के साथ-साथ 12 जिलों से सर्वश्रेष्ठ स्वयं सहायता समूह को भी सम्मानित किया। उन्होंने कांगड़ा जिला से 10वीं और 12वीं की 10-10 मेधावी छात्राओं को भी नकद पुरस्कार वितरित किए।
PunjabKesari

उत्कृष्ट कार्य के लिए 16 महिलाएं सम्मानित
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिले की 16 महिलाओं और एक गैर-सरकारी संगठन को उत्कृष्ट कार्य के लिए भी सम्मानित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना की पात्र लाभार्थी शाहपुर की प्रगति को घर बनाने के लिए 3 लाख रुपए तथा मोहिनी देवी को शादी के लिए 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चैक भी प्रदान किए। उन्होंने कबड्डी की 3 राष्ट्रीय महिला खिलाड़यों को भी सम्मानित किया। उन्होंने मंडी के नैना फैडरेशन, मशोबरा के सबका साथ सबका विकास कलस्टर, पांवटा साहिब के देवी साहिबा, चौंतड़ा मंडी की दीपा कुमारी, जुब्बल के जय लखदाता वीर देवता, नादौन के राधेकृष्ण, बमसन के गौरी स्वयं सहायता समूह, गोपालपुर मंडी की अल्का, चंबा के गंगा स्वयं सहायता समूह, मंडी के जय मां टुंग स्वयं सहायता समूह, शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह रैत तथा रमा ठाकुर को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विकासात्मक प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।
PunjabKesari

स्व. राजीव गांधी के नाम पर होगा राजकीय महाविद्यालय और आईटीआई शाहपुर का नाम
मुख्यमंत्री ने शाहपुर में सब जज कोर्ट, डीएसपी कार्यालय खोलने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैत को राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल बनाने, गुरु रविदास भवन शाहपुर के निर्माण के लिए 25 लाख रुपए, दरीणी में जल शक्ति विभाग का सेक्शन खोलने तथा रिड़कमार में 2000 लीटर क्षमता का बल्क मिल्क कूलर स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने पीएचसी रिड़कमार को सीएचसी बनाने, सिविल अस्पताल शाहपुर में आक्सीजन प्लांट स्थापित करने, अल्ट्रासाऊंड और डायलिसिस की सुविधा प्रदान करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने पीएचसी लंज के भवन निर्माण के लिए धनराशि प्रदान करने, सिविल अस्पताल शाहपुर और पीएचसी नागनपट में डैंटिस्ट, पीएचसी चड़ी में डैंटल हाईजिनिस्ट का पद स्वीकृत करने, राजकीय महाविद्यालय लंज में बीसीए, बी.वॉक तथा पीजीडीसीए कोर्स शुरू करने की घोषणा की। उन्होंने राजकीय महाविद्यालय शाहपुर और आईटीआई शाहपुर का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के नाम पर करने, राजकीय उच्च विद्यालय भनाला का नाम शहीद पवन कुमार तथा पक्का टियाला से चौरी सड़क का नाम बदल कर शहीद मिलाप सिंह जम्वाल के नाम पर रखने की घोषणा भी की।
PunjabKesari

30.9 करोड़ की परियोजनाओं की रखी आधारशिला
वहीं कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 30.9 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इनमें 11 करोड़ रुपए की लागत से ललेटा-बनु महादेव संपर्क मार्ग का निर्माण, 4.41 करोड़ रुपए की लागत से नैशलन हाईवे 154 से धनोटू वाया बड बस्ती संपर्क मार्ग और 19.86 करोड़ रुपए से भनाला-रूलैहड़ सड़क का उन्नयन शामिल है। इसके अतिरिक्त 5.47 करोड़ रुपए से रिड़कमार-कुठारना सड़क का उन्नयन और 1.16 करोड़ रुपए से रैत (चंबी) स्टेडियम के पैवेलियन ब्लॉक का निर्माण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने राजपूत सभा द्वारा निर्मित किए जा रहे महाराणा प्रताप भवन में पूजा-अर्चना भी की।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News