हिमाचल में नशे के खिलाफ लड़ाई के लिए समर्पित विशेष कार्य बल का होगा गठन : मुख्यमंत्री

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 09:37 PM (IST)

शिमला (राक्टा): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने रविवार को गेयटी थिएटर शिमला में नशे के विरुद्ध पुलिस विभाग के अभियान के अंतर्गत आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं के पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रतिभागियों को नशे के विरुद्ध एकजुट प्रयासों की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री ने राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में नशीले पदार्थों से संबंधित मामलों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस समस्या से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए एक समर्पित विशेष कार्य बल बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने नशीले पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया और युवाओं को नशे के चंगुल से छुड़ाने के लिए जागरूकता अभियान बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों के सेवन से प्रभावित व्यक्तियों के पुनर्वास में सहायता के लिए प्रदेश सरकार ने राज्य में 2 अत्याधुनिक नशा मुक्ति सह पुनर्वास केंद्र स्थापित करने की योजना बनाई है। प्रत्येक केंद्र की स्थापना के लिए 50 बीघा भूमि चिन्हित की जा रही है। शिमला में टुटू के साथ 16 मील के पास भूमि देखी गई है, जिसका अवलोकन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार नशीले पदार्थों की चुनौती से निपटने के लिए प्रयासरत है।
PunjabKesari

पुलिस बल की क्षमता बढ़ाने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी सरकार
सीएम ने पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण पर बल देते हुए कहा कि सरकार कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए पुलिस बल की क्षमता बढ़ाने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी। उन्होंने पुलिस विभाग को और कार्यकुशल बनाने के लिए कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटैलिजैंस) जैसी आधुनिक तकनीकों के उपयोग पर बल देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने हाल ही में 4 नए पुलिस स्टेशन स्वीकृत किए हैं, जिनमें से 3 कीरतपुर-मनाली फोरलेन राजमार्ग और एक कांगड़ा जिले के बीड़ में स्थापित होगा। उन्होंने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से शीघ्र ही हिमाचल देश के सबसे समृद्ध राज्यों में से एक बनकर उभरेगा। इससे पहले कार्यकारी पुलिस महानिदेशक सतवंत अटवाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अभिषेक त्रिवेदी ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, विधायक रवि ठाकुर और मलेंदर राजन और पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

केंद्र के समक्ष उठाया एक्ट को कड़ा करने का मामला 
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नारकोटिक्स एक्ट को और कड़ा बनाने संबंधी मामला केंद्र सरकार के समक्ष उठाया है ताकि ड्रग तस्करों की संपत्ति जब्त कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा सके। इस संबंध में सरकार ने विधानसभा में एक संकल्प प्रस्ताव भी पारित किया है।

आतिथ्य क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे : आरएस बाली
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने नशे के खिलाफ पुलिस के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग पुनर्वास केंद्रों से ठीक होने वाले व्यक्तियों को आतिथ्य क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। इसका उद्देश्य उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उनके कौशल में निखार लाना है।
PunjabKesari

दीया मिर्जा ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
बॉलीवुड अभिनेत्री एवं यूएन पर्यावरण गुडविल एम्बैसेडर दीया मिर्जा ने हिमाचल पुलिस द्वारा आयोजित हाफ मैराथन में बतौर मुख्यातिथि शामिल हुईं। उन्होंने प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया तथा पर्यावरण संरक्षण को संदेश भी दिया और इस मुहिम में सभी से शामिल होने का आह्वान किया। दीया मिर्जा ने शिमला शहर में आयोजित एक सफाई अभियान में भाग लिया। इसके साथ ही रिज मैदान पर मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की। इस दौरान रिज मैदान पर उनके साथ फोटो लेने का भी लोगों में क्रेज देखने को मिला। 
PunjabKesari

पुलिस बैंड हार्मनी ऑफ द पाइंस ने भी दी प्रस्तुति
पुलिस विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम के समापन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। इस मौके पर गेयटी में पुलिस बैंड हार्मनी ऑफ द पाइंस ने भी अपनी प्रस्तुति दी। इसके साथ ही लघु नाटक का भी आयोजन किया गया।
PunjabKesari

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News