मंडी के धर्मपुर पहुंचे सीएम सुक्खू, पूर्ण राज्यत्व दिवस के समारोह में लेंगे भाग

Wednesday, Jan 24, 2024 - 10:08 PM (IST)

धर्मपुर (उमेश ललित): पूर्ण राज्यत्व दिवस के पावन अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू वीरवार को मंडी जिले के धर्मपुर स्थित काॅलेज ग्राऊंड से प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। उपमंडल मुख्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया है। परिवर्तन के नारे को मंडी की जनता ने भले ही तवज्जो नहीं दी थी और जिले की कुल 10 विधानसभा सीटों में से 9 भाजपा की झोली में डाल दी थीं परंतु धर्मपुर में बड़ा उलटफेर करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रशेखर ने दिग्गज महेंद्र सिंह के किले में सेंध लगाकर कांग्रेस की लाज रख ली थी। अतीत में भले ही इस विधानसभा क्षेत्र के लोग कई बड़े सियासी आयोजनों के चश्मदीद गवाह बने लेकिन राज्य स्तरीय आयोजन की मेजबानी का मौका कभी नसीब नहीं हो पाया। 

उधर, समारोह में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू चौपर से देर सायं धर्मपुर के खोपुआं हैलीपैड पहुंचे, जहां स्थानीय विधायक चंद्रशेखर, उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी, एडीएम डाॅ. मदन कुमार, एसडीएम राजेंद्र गौतम और स्थानीय लोगों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री धवाली स्थित किसान भवन में रात्रि विश्राम करेंगे। उनके साथ बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल भी हैं। मुख्यमंत्री 25 जनवरी को सुबह 11 बजे धर्मपुर के काॅलेज ग्राऊंड में आयोजित किए जा रहे 54वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री यहां 14 परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे, वहीं कर्मचारियों और अन्य वर्गों को कई घोषणाओं की भी मुख्यमंत्री से उम्मीद है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 

Content Writer

Vijay