सीएम सुखविंदर सिंह ने तेलंगाना के जडचरला में आयोजित कार्यक्रम में लिया भाग, आज लौटेंगे देहरा

Friday, May 26, 2023 - 12:28 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह वीरवार को धर्मशाला से हैदराबाद के लिए रवाना हुए। हैदराबाद पहुंचने पर तेलंगाना के पार्टी प्रभारी मणिक राव ठाकरे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवंथ रैड्डी, उपाध्यक्ष वेणुगोपाल राव, के. राजू, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव रोहित चौधरी, महेश कुमार, अंजन कुमार यादव और अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मुख्यमंत्री तेलंगाना के जडचरला में आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम में भी शामिल हुए। तेलंगाना में दिसम्बर में चुनाव होने हैं, ऐसे में पार्टी हिमाचल और कर्नाटक के बाद तेलंगाना में भी चुनावी जीत के लिए रूपरेखा तैयार करने में जुट गई है। इसी कड़ी में तेलंगाना कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को पब्लिक मीटिंग के लिए विशेष तौर पर हैदराबाद बुलाया है। मुख्यमंत्री एकदिवसीय तेलंगाना दौरे के बाद देर शाम दिल्ली लौटे और शुक्रवार को उनका कांगड़ा के देहरा जाने का कार्यक्रम है, जहां वह कई परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। 

नीति आयोग की बैठक में लेंगे भाग
मुख्यमंत्री 27 मई को दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में भाग लेंगे। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इस दौरान मुख्यमंंत्री बैठक में प्रदेश का पक्ष रखेंगे। इसके साथ ही 28 मई को सीएम धर्मशाला में एनपीएस कर्मचारी महासंघ द्वारा आयोजित किए जाने वाले आभार समारोह में भाग लेंगे। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay