सीएम सुक्खू करेंगे राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव बैजनाथ का शुभारंभ
punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 11:24 PM (IST)

बैजनाथ/पपरोला (सुरेंद्र/गौरव): बैजनाथ में 5 दिवसीय राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव को लेकर मंदिर न्यास व प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे जबकि समापन पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। 5 दिन तक चलने वाले महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को शोभायात्रा के साथ होगा। इसमें मुख्यातिथि विश्राम गृह से मंदिर तक आयोजित शोभायात्रा में भाग लेंगे और मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद इंदिरा गांधी स्टेडियम बैजनाथ में मेले का आगाज करेंगे।
महोत्सव में होंगी 3 सांस्कृतिक संध्याएं
एसडीएम सलीम आजम ने बताया कि इस बार 3 सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जाएगा। 19 फरवरी को पहली सांस्कृतिक संध्या में पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में भाग लेंगे। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में केसीसी बैंक के चेयरमैन कुलदीप पठानिया और अंतिम सांस्कृतिक संध्या में सीपीएस व पालमपुर के विधायक आशीष बुटेल बतौर मुख्यातिथि भाग लेंगे।
सांस्कृतिक संध्याओं में ये देंगे प्रस्तुति
पहली सांस्कृतिक संध्या में गोजरी फेम ईशांत भारद्वाज अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा नाटी किंग कुलदीप शर्मा, पूनम सरमाईक, प्रिंस गर्ग, रामेश्वर शर्मा और पहाड़ी गायक संजीव शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे। दूसरी सांस्कृतिक संध्या में सोनिया शर्मा, राखी गौतम, योगेश मुकुल, अर्शप्रीत कौर, धीरज शर्मा व रोहित वोहरा अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। अंतिम सांस्कृतिक संध्या में नूरां सिस्टर्स, कुमार साहिल, काकू राम ठाकुर और श्रुति शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे तथा हास्य कलाकार पंकज डोगरा लोगों को लोटपोट करेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here