CM सुक्खू का बड़ा बयान, कहा- ''बाहरी लोगों के कारण चलना तक मुश्किल''

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2024 - 02:09 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्ट्रीट वेंडर्स के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि बाहरी लोगों के कारण हिमाचल प्रदेश में चलना तक मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कमेटी बनाई जाएगी। बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू शिमला और मंडी में जारी मस्जिद विवाद पर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे।

उन्होनें कहा कि 'शिमला मस्जिद मामले में हम कानून के मुताबिक काम करेंगे। पिछले कुछ दिनों से चल रहे स्थानीय विवाद को भी सुलझाया जाएगा। बता दें कि हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी में अवैध मस्जिद निर्माण को लेकर कई हिंदू संगठन रैली निकाल रहे हैं।

ये प्रदर्शन-रैली मंडी शहर से सकोडी चौक की ओर बढ़ रही है. हिंदू संगठनों की इस रैली के मद्देनजर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार भी कीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News