सीएम सुक्खू ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री से उठाया सैंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर निर्माण का मामला

Friday, Feb 10, 2023 - 08:44 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा मेंं स्थित सैंट्रल यूनिवर्सिटी के परिसर निर्माण का मामला केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के समक्ष उठाया। नई दिल्ली में शिक्षा मंत्री से भेंट कर मुख्यमंत्री ने सैंट्रल यूनिवर्सिटी के परिसर का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि इसके लिए भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया पहले ही पूरी की जा चुकी है। केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही केंद्रीय विश्वविद्यालय की आधारशिला रखकर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

वित्त पोषित योजनाओं में मिलने वाली राशि को बढ़ाने का आग्रह 
मुख्यमंत्री ने हिमाचल को केंद्र से वित्त पोषित योजनाओं में मिलने वाली राशि को बढ़ाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की शैक्षणिक अधोसंरचना को सुदृढ़ करने और आवासीय मॉडल विद्यालयों के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने का भी आग्रह किया। मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी, राज्य पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष आरएस बाली, विधायक केवल सिंह पठानिया, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू, महाधिवक्ता अनूप रतन, आवासीय आयुक्त मीरा मोहंती तथा मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया इस अवसर पर उपस्थित थे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay